Latest News

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

श्री अग्रसेन सेवा समिति (रजि.) द्वारा सप्तम सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन#Public Statement


(अमित कौशल की रिपोर्ट) कानपुर: अग्रसेन समाज के आदिपुरुष महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों  समाजवाद,सहयोग,स्नेह,सौहार्द एवं सेवाभाव से परिपूर्ण नीतियों के अनुसार सदैव राष्ट्र एवं सर्व समाज की उन्नति के लिए कार्य करना इन्ही सब उद्देश्यों तथा समाजसेवा के नवीन विचारों से प्रेरित होकर 2 फरवरी 2020 दिन रविवार को  श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा सप्तम सामुहिक विवाह का भव्य आयोजन डी.ए.वी. लॉन सिविललाइंस में किया गया जिसमें 15 जोड़ों ने विधि विधान से अपने भविष्य को उज्ज्वल व एक दुसरे के साथ जिंदगी जीने की कसमें/ वचन लिये।

 कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन जी की पूजन आरती से हुआ तत्पश्चात नवदम्पति ने एक दूसरे को माला पहनाकर जीवन साथी स्वीकार किया।वेद मंत्रो के साथ रस्में पूरी कर महिला मंडल की महिलाओं के साथ अश्रुपूरित नेत्रों से नववधुओं की जीवनोपयोगी सामग्री उपहार के साथ विदाई की गई।मुख्य अतिथि सांसद महेश त्रिवेदी जी व कई गणमान्य व्यक्तियों ने आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम  संयोजक संदीप अग्रवाल व समिति अध्यक्ष दिनेश गोयल, कमल किशोर अग्रवाल,नरेश गर्ग,गगन अग्रवाल,दीपक कुमार अग्रवाल,विजय कु अग्रवाल,पंकज अग्रवाल के साथ समिति के समस्त संरक्षक,सदस्य व नगर के प्रमुख व्यवसायी,उधमी,गणमान्य व्यक्ति और  जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision