Latest News

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

निवाला परियोजना सीता की रसोई के अंतर्गत 39 वां सप्ताह निशुल्क भोजन वितरण हुआ संपन्न


(वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट)आज दिनांक 9/2 /2020 दिन रविवार आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा संचालित निवाला परियोजना सीता की रसोई के अंतर्गत 39 वां सप्ताह निशुल्क भोजन वितरण नौबस्ता चौराहा पर अपने निर्धारित समय 12:30बजे से शुरू होकर 3:00 बजे समापन हुआ जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने आकर निशुल्क भोजन ग्रहण किया और दुआएं दी कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की अध्यक्ष समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव जी बबीता गुप्ता राम जानकी सोनी कुमुद लता किरण जी संध्या पासवान इंदु राणा जसविंदर दुग्गल जी विनोद वर्मा जी कोषाध्यक्ष श्रीकांत श्रीवास्तव जी आदि लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision