(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 17/02/2020 उरई।सभी आरक्षित बहुजन समाज व आरक्षण समर्थकों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा यूपीपीएससी परीक्षाओं सहित विभिन्न विभागों में आरक्षित वर्गों को उनके आरक्षित वर्ग में सीमित किये जाने के विरोध में,सरकारी विभागों,नौकरियों का लगातार निजीकरण के जाने के विरोध में,पदोन्नति में आरक्षण बहाल किये जाने के समर्थन में व संविधान के अस्तित्व व संविधान प्रदत्त अन्य अधिकारों के सरंक्षण हेतु संयुक्त बहुजन संघर्ष मोर्चा द्वारा रविवार दिनांक 16 फरवरी 2020 को अम्बेडकर चौराहा स्थित डॉ अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष सभी बहुजन आरक्षित वर्गों द्वारा 3:30 बजे से 5 बजे तक सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया जिसमें जिले के तमाम समाजिक नेताओं के नेतृत्व मे सैकड़ों लोग थे ,धरना प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से सुन्दर सिहं शास्त्री, कुलदीप बौद्ध, पँकज सहाय,नरेंद्र प्रताप सिंह ,शैलेन्द्र सिहं, दीलिप सिहं, भगवती सिंह पाँचाल ,राकेश सरोज,रामसनेही बाबू जी,शिवराम कुशवाहा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रविवार, 16 फ़रवरी 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें