Latest News

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

सूपा,नुनायचा मे ग्रामीणों का बुरा हाल नरक की जिंदगी जीने को बेबस#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07/02/2020 माधौगढ़ (जालौन)  खण्ड माधौगढ़ के ग्राम सूपा , नुनायचा मे ग्रामीण कैसे गुजर बसर कर रहे है ये तो वहां के जनमानस ही जाने समस्याओं मे उलझे ग्रामीणों ने बताया कि हेन्डपंप समस्या , शौचालय , गन्दगी मे भरी पड़ी नालियाँ , ऐसी ढेरों समस्याओं मे ग्रामीणों का जनजीवन बिखरा हुआ है ऐसे मे यदि देखा जाये सरकार ने गरीबों के हित मे पैसे से लेकर सभी बो योजनाओं को दिया है कि ताकि उनका दर्द हल्का हो सके  लेकिन कहीं खराब पड़े हेण्डपंपों से पानी की किल्लत तो गन्दगी मे रहने को मजबूर ग्रामीण यदि देखा जाये तो स्वच्छता अभियान के तहत सरकार ने भरसक ऐसे प्रयास किये है बहन बेटियों को शौच क्रिया के लिए बाहर न जाना पड़े इसी लिए घरों घरों शौचालय दिये लेकिन बातों को नजर अंदाज़ कर सीधा पलीता फेरा जा रहा है शौचालय बने है पर पूरे कम अधूरे जादा है गाँव मे भरी पड़ी गन्दगी से नालियों मे जहाँ वहाँ से चलना व निकलना भी मुश्किल दिखाई पड़ता है ऐसे मे मजबूर ग्रामीण सिर्फ उम्मीद की आस लगाये बैठे है कि पूरा न सही थोड़ा ही विकास की राह पकड़ सके जिससे ग्रामीणों का कुछ दर्द तो हल्का हो ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision