(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 14/02/20 जालौन।गोहन थाना की चौकी ईंटों क्षेत्र के ग्राम रमानीपुर के पास नहर में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश तैरती हुई दिखाई दी। लाश को देखकर नहर के किनारे से गुजर रहे।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी !सूचना मिलने पर तत्काल ईंटो चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह व एस आई जयवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर लाश को ग्रामीण जनो की मदद से बाहर निकलवाया!गोहन थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर पन्चनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया! क्षेत्राधिकारी माधौगढ राहुल पांडेय ने मौका मुआयना किया और ईंटों के उपस्थित पत्रकारो को बताया कि हर थाना मे शव की फ़ोटो भेजकर शिनाख़्त कराने की कोशिश की जायेगी! लाश की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि शव एक दो दिन पूर्व का है, युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है, बदन पर सिर्फ़ लाल रंग का अंडरवियर है।शव रामपुरा की ओर से बहकर आया है! पुलिस द्वारा जांच की जा रही है! अभी तक शिनाख़्त नहीं हुई है! अग्यात ब्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में शनशनी फैल गई।लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश को बिच्छेदन गृह भेज दिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें