(वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 14-02-2020 कानपुर: नगर निगम द्वारा कानपुर के कोयला नगर में चलाया गया फुटपाथ अतिक्रमण व प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान।। कानपुर-अपर नगर आयुक्त (द्वितीय) के नेतृत्व में जोनल अधिकारी नीरज कर निरीक्षक संदीप राय क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ कोयला नगर चौकी से श्याम नगर बाईपास तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया अभियान के दौरान आठ दुकानों के टीनशेट व गन्ने की रस की दुकान ध्वस्त की गई एवं फुटपाथ पर कबाड़ फैलाये कबाड़ियों को कबाड़ को ज़ब्त करते हुए यूजर चार्ज भी वसूला गया।। जिसमें अमरनाथ इंटरप्राइजेज से 25000, नूरआलम से 25000 तथा बालाजी ट्रेडर्स से 20000 और अन्य लोगो से भी यूजर चार्ज वसूला गया।।इसके अतिरिक्त जाजमऊ, गोपाल नगर, यशोदा नगर, श्याम नगर व समस्त वार्ड से प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाया गया जिसमें कुल 5 किलो पॉलिथीन भी जब्त की गईं। तथा कई अन्य दुकानों से और फुटपाथ से कबाड़ व अन्य मलबा भी एकत्र किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें