Latest News

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

सरकार बुन्देलखण्ड के विकास के लिए संवेदनशील है,श्री कान्त शर्मा#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 09/02/2020 उरई। प्रदेश सरकार प्रति माह बुन्देलखण्ड के विकास के लिए समीक्षा बैठक करके यहाँ के मूलभूत विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उपरोक्त विचार जनपद के आटा स्थित बी एम टी इंटर कालेज के वार्किषोत्सव के कार्यक्रम में संबोधन के दौरान प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री कान्त शर्मा ने व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति को नष्ट करने का जिसने भी प्रयास किया, हमने उसको खदेड़ दिया। उन्होंने जनता का आवाहन किया कि विद्युत चोरी न करें, समय पर अपने बिल अवश्य जमा करें। सरकार ने बिजली कनेक्शन के लिए मुफ्त मे योजना चलाई है, उसका लाभ उठाएं।सरकार बहुत जल्द ही बुन्देलखण्ड मे बिजली समस्या का निदान कर देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision