Latest News

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

दस हजार रुपये का इनामी चोर माल सहित गिरफ्तार#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15-02-20 उरई। आटा पुलिस ने दस हजार रुपये का इनामी शातिर चोर चोरी के सामान एवं अवैध असलहे सहित गिरफ्तार किया है। उपरोक्त अभियुक्त कालपी थाने में गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित था।अपर पुलिस अधीक्षक डा. ए के सिंह ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम सरसई (हमीरपुर) निवासी जितेंद्र पुत्र तुलाराम बहुत ही शातिर अपराधी है, इसके ऊपर एक दर्जन मुकदमा दर्ज हैं। 

उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने ग्राम अजनारा थाना आटा मे की गई चोरी का माल दो चांदी की चूड़ी, चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं। यह अभियुक्त कालपी थाना में गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित था। इसके अलावा इसके खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने इसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी करनेवाली टीम में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव, घनश्याम ने मय फोर्स के अजनारा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision