(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/02/2020 जालौन। श्री बाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में हो रहे महिलाओं व बच्चों की भीड़। आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं झूला व सर्कस। लोगों में बड़ा है उत्साह। हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक श्री बाराही देवी मेला व विकास प्रदर्शनी मे इस वर्ष मौसम खराब होने के कारण देरी समय से लगाया गया लेकिन इसके बाद भी लोगों की हो रही भीड़। वहीं मेले में महिलाये मिट्टी के बर्तन तथा अपनी घर गृहस्थी के सामान की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। तो वही बच्चे मेले में लगे आसमानी झूले, बच्चों वाले झूले, काला जादू, चाट समोसा की दुकानों पर जाकर मेले का आनंद ले रहे हैं। वहीं पुरुष अपने घर परिवार के लोगों के लिए ख्वाजा खरीद कर ले जा रहे हैं तथा मेले का आनंद ले रहे है। हर वर्ष यह मेला माह जनवरी के प्रथम सप्ताह से ही शुरू हो जाता था लेकिन इस बार खराब मौसम तथा फौजी पड़ाव की जगह होने के कारण नगर पालिका को परमिशन मिलने में देरी हुई थी जिसके कारण मेले का आयोजन देर से हो सका।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें