(वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)16,17 फरवरी 2020 कानपुर में आज। दिनांक 16 2 2020 दिन रविवार को शाम 4:00 बजे अधिवक्ता परिषद व राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी द्वारा सी ए ए के समर्थन में एक प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ संगोष्ठी की गई। जिसमें सी ए ए के संदर्भ में बताया गया की व्यक्ति की नागरिकता देने का कानून। है। इसमें किसी भी नागरिकता छीनी नहीं जा सकती और गलत जो दुप्रचार के कारण मुस्लिम समुदाय एनपीआर व एनआरसी का भी विरोध कर रहे हैं जबकि वास्तव में अभी दोनों के कानून में कोई क्रिया नियमत नहीं किया गया है। ना ही इसका अभी अस्तित्व है। इसमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता परिषद प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्रिपाठी व उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप अवस्थी व महानगर उपाध्यक्ष निर्भय प्रकाश रेजा कार्यक्रम आयोजक जीसी वर्मा राष्ट्रीय युवा वाहिनी महिला जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह राष्ट्रीय युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष शिव तिवारी पुनीत उपाध्यक्ष अनुराग वर्मा ,अजय अवस्थी।, शिवा, सविता ,आशीष शुक्ला। ,अनिल दीक्षित, संजीव कनौजिया, मनोज पांडे, डॉक्टर पवन तिवारी ,केके तिवारी। आदि लोग मौजूद रहे।
सोमवार, 17 फ़रवरी 2020
अधिवक्ता परिषद वह राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी द्वारा आयोजित सी ए ए के समर्थन में संगोष्ठी बैठक#Public Statement।
अधिवक्ता परिषद वह राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी द्वारा आयोजित सी ए ए के समर्थन में संगोष्ठी बैठक#Public Statement।
Reviewed by ADMIN
on
6:49 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें