(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 17/02/20 उरई।जालौन पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक कोच आर पी सिंह के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अपराधियो की धर पकड के अभियान मे एट पुलिस की सक्रियता ने एक और उपलब्धि हासिल की ! जिसके तहत लूट और डकैती की योजना बनाते तीन अपराधियो को पुलिस ने कोच एट रोड से वैरागढ को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया ! गिरफ्तार किये गये अपराधियो के नाम मीनू उर्फ ब्रजेश पुत्र लाखन सिंह, शैलेन्द्र उर्फ शीलू पुत्र अशोक तिवारी निवासी गण उमरारखेडा कोतवाली उर ई , दारा सिंह पुत्र चतुर्भुज अहिरवार निवासी अमीटा थाना एट बताये गये है ! जिनके पास से 01 तमंचा 315 बोर , 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 01 चाकू , 250 ग्राम नशीला पाउडर, एक इकोस्पोट कार यू पी 79 जे 2122 वरामद हुये ! गिरफ्तार करने वाली टीम मे स्वयं थानाध्यक्ष एट अरूण कुमार तिवारी उनके सहयोगी सब इस्पेक्टर द्वय गणेश प्रसाद मिश्रा , सर्वेश कुमार , कास्टेविल उमेश , चालक प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे ! उक्त पकडे गये अभियुक्तों पर कोतवाली उर ई , कालपी मे अनेक मामले दर्ज बताये गए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें