(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) उरई।जालौन हाईवे पर आये दिन तेज रफ्तार वाहनों से हो रही मौतें। ऐसा ही एक मामला पुनः प्रकाश में आया जिसमें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा के पास वृद्ध दंपत्ति बाइक से अपने खेत पर जा रहे थे तभी अज्ञात कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तथा पति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तो वही कार चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
ग्राम भिटारा निवासी रामचरण पुत्र हीरालाल उम्र 75 वर्ष तथा उसकी पत्नी सरस्वती देवी उम्र 70 वर्ष शुक्रवार की सुबह अपनी मोपेड गाड़ी से जानवरों के लिए चारा लाने अपने खेत पर जा रहे थे तभी उरई रोड भिटारा के पास उरई से तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि महिला का सिर को कुचलते हुये निकल गई तथा साथ ही वृद्ध बुरी तरह से घायल हो गया।
दुर्घटना की तेज आवाज सुन ग्रामीणों दौड़ पड़े तो उन्होंने देखा कि वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा वृद्ध की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल झांसी के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही वृद्ध ने अपना दम तोड़ दिया। दोनों पति-पत्नी की मौत की खबर से परिवार व गांव में पसरा मातम। परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल मृतक के एक पुत्र रामपाल कुशवाहा ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामले की तहरीर दी। गाड़ी चालक भागने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें