(पंकज केशरवानी की रिपोर्ट) 10-02-2020, 12 फरवरी से बाकरगंज के शिव दुर्गा मन्दिर में शुरू होगी श्री मद भागवत कथा,
कानपुर।नवयुवक संघर्ष समिति द्वारा बाकरगंज के शिव दुर्गा मंदिर में ग्यारह फरवरी को कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा तत्पशचात बारह फरवरी से वृन्दावन के अभिषेक कृष्ण शास्त्री की मुख वाणी से श्री मद भागवत कथा की शुरुआत होगी संरक्षक पुरषोत्तम केसरवानी ने बताया कि सात दिन तक प्रतिदिन तीन बजे से सात बजे तक कथा का आयोजन होगा और आठवे दिन भण्डारे के प्रशाद का वितरण किया जाएगा मीडिया प्रभारी विनय शर्मा ने आम जनमानस से कथा में परिवार सहित आने के लिए आहवान किया श्री मती निम्मी अग्रवाल ने बताया कि कलश यात्रा में लगभग सैकड़ो महिलाये शामिल होंगी इस दौरान राजीव अग्रवाल,प्रमोद राय, मुन्ना शर्मा, रवि यादव,मनोज गुप्ता ,मोनू गुप्ता, छोटे लाल साहू ,भरत लाल साहू,सुनील साहू,आदि लोग रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें