Latest News

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

उरई से कोटरा की ओर जा रही बोलेरो कार गिरी खाई में#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/02/20 उरई । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बोलैरो कार बारात लेकर उरई से कोटरा जा रही थी।गोरन नहर के पास ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जाने से बोलैरो कार नहर में गिर गई। डकोर थाना प्रभारी बी एल यादव ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सभी को सकुशल बाहर निकाला। जिसमें एक दो लोगों को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। डकोर थाना प्रभारी यदि समय पर नहीं पहुचते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision