विष्णु चंसौलिया।
जालौन। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर स्थानीय प्रशासन ने कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक की। जिसमे गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा अपनी समस्या रखी।
पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी सुनील शुक्ला सी ओ सुबोध गौतम की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें नगर वासियों ने सभी शिव मंदिरों में साफ-सफाई दुरुस्त किए जाने की मांग की और आवारा सूअरों के विचरण तथा आवारा जानवरों पर रोक लगाये जाने की मांग की। इसी के साथ बिजली व्यवस्था, पानी व्यवस्था समय पर आने के लिए भी कहा गया। उपजिलाधिकारी व सी ओ ने नगर वासियों से अपील की कि त्यौहार के पावन पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखें और प्रशासन का सहयोग करें। जिससे नगर में अमन चैन कायम रहे। इस मौके पर कोतवाल सुनील कुमार यादव, सेकेंड अफसर अनिल कुमार, प्रमोद यादव समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें