Latest News

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेयी से मिलकर आशान्वित नजर आए ब्रजेश तिवारी




 पाली,हरदोई। पूर्व चेयरमैन श्री बाजपेयी से आशीर्वाद प्राप्त कर पाली नगर से सहयोग की अपील के साथ शिक्षक निर्वाचन प्रत्याशी ब्रजेश तिवारी ने भरी जीत की हुंकार।

 लखनऊ स्नातक प्रत्याशी बृजेश कुमार तिवारी ने पाली नगर के पंत इंटर कॉलेज ,भारतीय इंटर कॉलेज, कासिम अली इंटर कॉलेज के अलावा वैजापुर, पांडेपुर और आदमपुर में पहुंचकर शिक्षकों और स्नातक मतदाताओं से उन्हें जिताने की अपील की। श्री तिवारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाली में भी जाकर अपने लिए वोट मांगे ।  इस मौके पर प्रत्याशी श्री तिवारी ने कहा की पुरानी पेंशन की बहाली की जाए ,वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिया जाए, अद्यतन विनियमितीकरण के अलावा राजकीय विद्यालयों में लंबित प्रोन्नति एवं एसीपी को समय पर संसोधित किया जाए और कैशलेस चिकित्सा सुविधा कराई जाए । उन्होंने कहा इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में हैं । और लोगों से अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं।  इस अवसर पर दिलीप कुमार दीक्षित अरविंद बाजपेई रंजन त्रिवेदी नंद किशोर शुक्ला हिंदुमहासभा के अध्यक्ष हरगोविंद बाजपेई आदि शिक्षकों ने भी श्री तिवारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision