Latest News

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

थाना महिला प्रभारी नीलेश कुमारी ने फुट पेट्रोलिंग की एवं सुरक्षा का एहसास कराया

विष्णु चंसौलिया।


उरई।  पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी एवं एन्टी रोमियो ने फुट पेट्रोलिंग की एवं सुरक्षा का एहसास कराया अराजकताओ को चेतावनी दी  आए दिन स्टेशन रोड सहित नगर के अन्य प्रमुख स्थानों पर लगातार बरती जा रही चौकसी सें जहां मनचलों में हडक़ंप मच गया है वहीं अगर कोई अराजकता करते हुए पाया भी जाता है तो नीलेश कुमारी  के शिकंजे में आने के बाद शायद ही वह दोबारा इस तरह की हरकत करने की कोशिश भी करे।
  वह प्रतिदिन शाम को यहां अपनी टीम के साथ नजर रखती हैं और उद्दंडता कर रहे छात्रों क्या गलती पाए जाने पर छात्राओं को भी न छोड़ते हुए उन्हें नसीहत दे देती हैं और अगर इतने के बाद भी कोई न माने तो फिर उस पर कार्रवाई होना तय है। एेसा ही वाकया गत शाम देखने को मिला । छात्र छात्राओं को पढ़ लिखकर अपना कैरियर बनाने पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वह गलत शोहबत में पडक़र उद्दंडता करने लगते हैं। ऐसे में उनके अभिभावकों को भी उन पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision