उरई।आज के समय आन लाइन ठगी द्वारा साइबर अपराधी जनता से उनके मोबाइल द्वारा उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर उनके खातों से रुपये निकाल लेते हैं।इस तरह की घटनाएं जिला जलौन मे ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में हो रही हैं। ऐसे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने में जनपद जालौन के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने अपनी सूझबूझ से जिले में साइबर क्राइम ब्रांच की स्थापना कर जिले के साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए एक दर्जन से अधिक लोगों को उनका पांच लाख रुपया वापिस दिलवाया। ठगी के शिकार ऐसे लोगों ने पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए इस कार्य की भूरिभूरि प्रशंसा के साथ पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार को अपनी दुआएं दी हैं।
एक जानकारी मे पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने बताया कि अभी प्रथम चरण में आन लाइन ठगी के शिकार पीडितों को उनका धन वापिस दिलाने की प्राथमिकता है, उसके पश्चात ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और उन्हें दण्डित कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें