(अमित कौशल की रिपोर्ट) कानपुर: आज 2,3 फरवरी 2020 को श्री श्याम परिवार , ने हटिया निकट रज्जन बाबू पार्क,कानपुर
में अपना तृतीय श्याम महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया,सर्वप्रथम मंडल सदस्यों ने बाबा की अखंड ज्योति प्रजवलित कर आरती पूजन किया ,पश्चात श्री श्याम सेवा सदन ट्रस्ट से पवन महाराज एवं मनोज अग्रवाल ने श्री श्याम अखंड ज्योत का पाठ किया। मनभावन श्रृंगार एवं छप्पन भोग लगा कर बांकेबिहारी जी और श्याम बाबा की लीला का मंचन व भजनों की वर्षा होती रही। भजन गायकों में जयपुर से आए अजय शर्मा व कानपुर से राम पांडे,कुमार संदीप तथा श्री श्याम जी मित्र मंडल के भजन गायकों ने देर रात्रि तक भक्तों को श्याम मय बनाय रखा।कार्यक्रम में विधायक अमिताभ बाजपेई, क्षेत्रिय पार्षद अनुज गुप्ता व श्याम परिवार से दीपक गुप्ता,पवन गुप्ता,ज्ञानेंद्र विश्नोई,तरुण गुप्ता,राकेश,किशन गुप्ता,विकास गर्ग और सभी सदस्य व श्यामप्रेमीओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया और श्याम कृपा का आनंद लिया।
जय श्री श्याम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें