(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11-02-2020 माधौगढ़ (जालौन) - उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सालिकराम को भारतीय किसान यूनियन के तहत किसानों ने निम्न समस्याओं की मांगो को रखते हुए ज्ञापन दिया किसानों ने सरकार से अपेक्षाएं करते हुए कृषि , पानी , बिजली जैसी समस्याओं की मांग की किसानों का कहना है कि नहरों को फुल गेज से चलाया जाये ताकि फसलों मे सिचाई की जा सके , किसान सम्मान निधि मे जिन किसानों का पैसा नही आया है उन्हें सम्मान निधि दिया जाये , ग्राम रुद्रपुरा मे बंद पड़े नाले की अतिशीघ्र खुदाई करायी जाये जिससे किसानों की फसलें बोई जा सकें , बिजली की ऑख मिचोली से किसानों की फसलें खराब हो रही पर्याप्त मात्रा मे बिजली संचालित की जाये ,माधौगढ़ कोतवाली के सामने खड़े ट्रकों से यातायात बाधित है जिसमे जाम लग जाता है उसी मार्ग पर स्वास्थ्य केंद्र भी जिसके चलते मरीज को भी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है ट्रकों को अतिशीघ्र हटाया जाये जिससे यातायात सहज हो सके किसानों ने ऐसी अन्य मागों को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए दर्शाया जिसमें शिवबालक सिंह , सुनील सिंह , वीरभान सिंह , अशोक पचौरी , अरविन्द कुमार , देशराज सिंह , भगवान सिंह सेंगर , विक्रम तोमर , सहित अन्य किसान मौजूद रहे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें