(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 12-02-2020 उरई। माधौगढ़ पुलिस द्वारा फर्जी अपहरण की घटना मे वांछित अभियुक्तगण को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है कुछ दिनों पहले ही 06/02/2020 को ग्राम गोहनी थाना माधौगढ़ के अन्तर्गत सुशीला पत्नी कैलाश नारायण तहरीर के आधार पर मु०अ०स० 10/20धारा 363/366 भादवि बनाम अज्ञात जिसमें मां के अपहरण के सम्बन्ध मे पंजीकृत कराया गया था
इस मामले का खुलासा करते हुए डॉ सतीश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्ता सुशीला ने बताया कि अपने परिवार के साथ पूना मे रहती थी जहां पर सजातीय बन्टी पुत्र बुद्ध वाल्मीकि के साथ मेरे नजदीकी सम्बन्ध हो गये इसी के चलते हमने बन्टी के साथ भागने का फैसला किया बन्टी ने पुलिस व जनता को गुमराह करने के लिये कुत्ते का 1 पिल्ला काटकर उसका खून चारपाई पर फैला दिया और चूड़ियाँ को तोड़कर वहाँ फैला दिया और मोबाइल व चप्पलें मौके पर ही छोड़ दी जिससे ऐसा प्रतीत हो कि मेरी हत्या कर शव कही फेंक दिया गया हो जिसमें माधौगढ़ पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा महत्त्वपूर्ण जमीनी साक्ष्य एकत्र कर थाना क्षेत्र मे रोकथाम अपराध , अपहतों की बरामदगी वांछित अपराधियों एवं पतारशी के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर 03 अभियुक्तगण सुशीला पत्नी कैलाश नारायण , बन्टी पुत्र बुद्ध निवासी अतरेटी थाना रेंढर , सुशील पुत्र तुल्ली निवासी बड़ी खरी थाना लहर को कस्बा माधौगढ़ सिहारी स्टैंड प्रतिक्षालय कोतवाली माधौगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें