Latest News

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

विष्णु महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा विभिन्न चौराहों से होकर निकलीं#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 13/02/2020 जगह-जगह श्रद्वालुओं ने फूल बरसाकर किया स्वागत, हिंदू-मुस्लिम एकता भी दिखीं, स्टाल लगाकर फल किए वितरित

उरई। गल्ला मंडी में शुरू होने वाले विशाल विष्णु महायज्ञ की तैयारियां शुरू हो गई है और आज शहर के विभिन्न चौराहों से कलश यात्रा निकालीं गई। लोगो ने जगह-जगह फूल बरसा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। वहीं हिंदू-मुस्लिम एकता भी देखने को मिलीं। लोगो ने स्टाल लगाकर फल का वितरण किया। शहर क्षेत्र के अंतर्गत राठ रोड स्थित गल्ला मंडी में विशाल विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा है जिसको लेकर आज भव्य कलश यात्रा श्रद्वालुओं द्वारा निकाली गई। यह कलश यात्रा गल्ला मंडी से प्रारंभ हुई और माता संकटा देवी, शहीद भगत सिंह चौराहा, रेलवे स्टेशन होती हुई पुन: मंडी जाकर समाप्त हुई।जगह-जगह कलश यात्रा में सम्मिलत लोगो पर श्रद्वालुओं ने फूलों की बारिश की। वही इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता भी देखने को मिलीं और लोगो ने फूल व फल बांटे। जिले के प्रमुख स्कूल से झांकी व ब्रांस बैंड, घोड़े, बहरूपिया आदि ने सभी लोगो का मनमोह लिया। 

कलश यात्रा के दौरान सीओ संतोष कुमार, प्रभारी कोतवाली शिवगोपाल वर्मा, विधायक गौरीशंकर वर्मा, मंडी अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी, ईश्वरदास गुप्ता, ब्रजकिशोर गुप्ता, नरसिंह राजपूत, रविंद्र करमेर, राजू श्रीवास्तव, सुरेश दिरावटी, राजकुमार त्रिपाठी, राजेन्द्र सिपौल्या, अर्जुन गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, राकेश गिरथान, जयकरन, जयराम राजपूत, रवि इटौदिया, सुभाष पटेरिया, चंद्रशेखर पटेरिया, ब्रजेश गुप्ता, संतोष जैसारी, महावीर गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें। वहीं स्टाल लगाकर फूल बरसाने व फल वितरित करने वालों में जमाल खान, अकरम आतिशबाजी, तौसीफ, अलीम सर, जावेद, मो.इस्माइल खां आदि रहें। वही डकोर इंचार्ज बीएल यादव ने घोड़े की सवारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा परखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision