Latest News

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

चोरी मे वांछित अभियुक्त को पुलिस ने चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 13/02/2020 उरई। जनपद की कोंच पुलिस ने चौबीस घंटे पहले हुई चोरी के वांछित अभियुक्त को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी डा. ए के सिंह ने बताया कि पिछली 12 फरवरी को रामकुमार अग्रवाल की दूकान से चोरी कर ली गई थी, आज कोंच पुलिस ने चोरी मे वांछित रबि बरार पुत्र बाबूराम निवासी जैसारी थाना डकोर हाल मुकाम कोंच को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एलसीडी, माउस सहित सभी सामान के साथ एक अवैध तमंचा,कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह कोतवाली कोंच मुख्य रूप से रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision