Latest News

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर हुआ मनोनयन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 14/02/20  कोंच(जालौन)अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रांतीय महासचिव डा हरिश्चंद्र पटेल ने अपने पत्रांक संख्या 035 दिनांक 13 फरवरी 2020 को अवधेश कुमार निरंजन एडवोकेट को उनकी कार्य कुशलता एवं कुर्मी महासभा के प्रति बढ़ती रूचि को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश कार्य समिति के द्वारा निर्णय लेते हुये उनकी प्रतिभाव क्षमता का उपयोग समाज की संगठनात्मक समृद्धि एवं राष्ट्र उन्नयन में जिलाध्यक्ष जालौन(अधिवक्ता परिषद)पर मनोनयन किया गया है और उन्होंने पूर्ण बिश्वास जताया है कि प्रांतीय अध्यक्ष /प्रांतीय महासचिव के निर्देशन में कुर्मी महासभा की गरिमा एवं अनुशासन को अक्षुण रखते हुये संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे साथ ही साथ महासभा की नियमित बैठकों एवं सामाजिक क्रिया कलापों में सहभाग करते रहेंगे और महासभा को निरन्तर नूतन शिखर पर पहुंचाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision