Latest News

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

पाकिस्तान की नापाक हरकत से पुलवामा शहीदों की बरसी मनाई गई#Public Statement


(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट) 14/02/2020 पाली(हरदोई)आज के ठीक एक साल पहले इसी मनहूस तारीख़ को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। सामान्य दिन की तरह ही उस दिन भी सीआरपीएफ के वाहनों का काफिला अपनी धुन में जा रहा था। तभी तभी एक कार ने सड़क की दूसरी तरफ से आकर इस काफिले के साथ चल रहे वाहन में टक्‍कर मार दी। इसके साथ ही एक जबरदस्‍त धमाका हुआ। यह आत्मघाती हमला इतना बड़ा था कि मौके पर हमारे  देश की सीआरपीएफ के करीब 42 जवान शहीद हो गए।आज उसी कायराना हमले में शहीद हुए वीर जाबांजो की कुर्बानी का दिवस है।जिसे हम लोग पुलवामा अटैक की बरसी के रूप में मनाते हुए अश्रुपूरित आँखों से अपने जाबांजो को नमन करते हैं।


कुछ इसी दुखभरी पहली बरसी पर पाली कस्बे के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में पुलवामा अटैक में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह  , पुरुषोत्तम दीक्षित , राहुल मिश्रा , पंकज शुक्ला , प्रवीण कुमार मिश्रा , शिवम कुमार तिवारी , आशुतोष तिवारी , अभय प्रकाश त्रिवेदी , अभिनव बाजपेई शत्रुघ्न लाल मिश्रा , हरिनाम सिंह , अतुल कुमार मिश्र , प्रमोद मिश्रा , संजीव पांडेय , सुजीत सिंह , अनूप त्रिपाठी , भूमिपाल सिंह , ज्योति मिश्रा , वर्षा गुप्ता , गीता कुशवाहा , शैलजा , सौम्या , शालिनी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision