(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15-02-20 उरई। एडीएम तथा एएसपी के निर्देशन में आटा थाना में थाना समाधान दिवस मे मात्र एक शिकायत भूमि संबंधी समस्या को लेकर प्राप्त हुई।
उक्त शिकायत को दोनों अधिकारियों ने सुनकर प्रार्थी अयोध्या शरण को बताया कि जिस भूमि का यह विवाद है उसका मामला माननीय उच्च न्यायालय के विचाराधीन है अतः उसमे प्रशासन कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। अपर जिलाधिकारी पी के सिंह ने प्रार्थी को समझाया कि जब तक न्यायालय कोई आदेश जारी नहीं करता है तब तक यथा स्थिति बनाएं रखें। इसके अलावा क्षेत्र से कोई अन्य शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें