(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 17/02/2020 उरई।दरोगा पर जानलेवा हमला के मामले में आठ आरोपियों को भेजा गया जेल। मालूम हो कि कल एट थाना क्षेत्र के ग्राम विलांया मे कुछ शराबी उपद्रवियों की शिकायत मिलने पर एट थाना में तैनात दरोगा राम सनेही एक सिपाही के साथ गांव विलांया गए थे। वहाँ पर शराबी उपद्रवियों ने कानून को हाथ में लेकर दरोगा की पिटाई कर दी थी। जब इसकी सूचना दरोगा के साथ में गए सिपाही ने उच्चाधिकारियों को दी तो पुलिस विभाग में तहलका मच गया। आनन फानन में आठ दस थानों का फोर्स एवं पीएसी को मौके पर भेजा गया, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने मौके पर स्थित की जानकारी ली। बताया जाता है उक्त दरोगा को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया था।पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के सख्त आदेश कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेने की कोशिश ना करें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें