(अमित कौशल की रिपोर्ट)16,17/02/2020 कानपुर: कहावत को सार्थक करते हुए आज श्री श्याम जी सखा मण्डल ( पंजी.) ने आज 16/2/20 को खत्री धर्मशाला,बिरहाना रोड में अपना 19 वां विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जिसमे 75 यूनिट रक्त उर्सला ब्लड बैंक ने संग्रहित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री महेश त्रिवेदी व अमित अग्रवाल ट्रस्टी गंगाराम अग्रवाल ट्रस्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि श्री विजय त्रिपाठी संपादक अमर उजाला ने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया व सराहना की। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया।मंडल के प्रचार मंत्री राम पांडे ने बताया कि मंडल विगत 18 कैम्पों में 2200 से अधिक रक्त दान कराकर जनमानस की मदद कर चुका है व रक्तदान की आवश्यकता व जागरूकता हेतु मंडल अब वर्ष में 2 कैम्प का आयोजन करता है। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल,उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,कोषाध्यक्ष अंकित सुल्तानिया,निखिल रुहिया,मयंक जालान,मोदक व मंडल के सभी सेवाधारी सदस्य तथा संरक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें