Latest News

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

डीएम, एसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/02/20 कालपी ( जालौन ) तहसील सभागार मे जिलाधिकारी ड़ा.मन्नान अख्तर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक ड़ा.सतीश कुमार की मौजूदगी मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे निम्न विभागों से सम्बन्धित 75 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नही हुआ।  जिलाधिकारी ड़ा.मन्नान  अख्तर की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे बीरेन्द्र चौधरी ने प्रार्थना पत्र देकर ग्राम काशीरामपुर मे स्थित तालाब का आउटडोर व इनडोर बनाये जाने की मांग की  है ! ग्राम गुलौली के दो युवकों शाहिद वेग व नईमवेग द्वारा नावालिग लडकी की अश्लील वीडियो बनाने व वायर किये जाने तथा धौंस दिये जाने की शिकायत पीड़ित महिला द्वारा की गयी है ! ग्राम कुरहना निवासी शिवचरन ने प्रार्थना पत्र देकर विद्युत संयोजन ठीक कराये जाने की मांग की है ! ग्राम न्यामतपुर निवासी हरीवल्लभ,  कैलाश आदि ने सरकारी भूमि पर अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत की ! नगर के मुहल्ला हरीगंज निवासी मुन्ना  राइन ने इमामबाड़े के रास्ते पर प्लर बनाकर रास्ता रोके जाने की शिकायत कर कार्यवाही किये जाने सहित निम्न विभागों से सम्बन्धित 75 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नही हुआ।  समाधान दिवस मे जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के अलावा उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डे,नायव तहसीलदार राजूपाल,एसडी    ओ विद्युत अभिषेक सचान,    खण्ड शिक्षाधिकारी आनन्द भूषण, रेंजर आर.के.शर्मा,   जलसंस्थान जेई सभापति यादव,कमल सिंह पूर्तिनिरीक्षक व कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल के अलावा सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision