(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 03/02/2020 कुठौन्द (जालौन) विकासखंड कुठौन्द के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामपुरा किरवाहा में प्रधानी के उपचुनाव के लिए डाले गए वोट पांचो प्रत्याशी का भाग्य डिब्बों में बंद हो गया है। वोटिंग की संख्या बारह सौ अटठहतर की संख्या में 2 पोलिंग बूथ बनाए गए प्राइमरी पाठशाला रामपुरा वोटों की संख्या 673 में 325 मत पड़े कथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरा करवा में वोटों की संख्या 605 में 379 मत पड़े जिसमें अपनी किस्मत आजमा रहे पांच प्रत्याशी अजीत सिंह आनंद कुमार महेंद्र कुमार सतपाल श्रीमती सरोज के भाग्य का फैसला 5 फरवरी को मतगणना होने के बाद होगा।
वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर पहुंचे एसडीएम माधवगढ़ शालिग्राम जी एवं क्षेत्राधिकारी जालौन सुबोध गौतम एवं खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी द्वारा पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के इंतजाम प्रभारी निरीक्षक थाना कुठौन्द सुधाकर मिश्र द्वारा बड़ी पुलिस बल की तैनाती की सुरक्षा में मतदान कराया गया जिसमें उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव पुलिस चौकी शंकरपुर उप निरीक्षक अर्जुन सिंह एवं उपनिरीक्षक रामचंद्र व हमराही बीपी सिकरवार सत्येंद्र जादौन धर्मेंद्र नईम मोहम्मद राजीव सोनू ठाकुर आदि की बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख पूरे मतदान के दौरान पूर्ण होने तक रही इसके बाद मतदान कराने वाले पीठासीन अधिकारी वह कर्मचारी गणों के साथ मैं मत पेटिका विकासखंड कुठौन्द पुलिस बल सुरक्षा की निगरानी में मत पेटिका जमा कर दी गई है मत पेटियों के साथ प्रधानी का चुनाव लड़ गई प्रत्याशी भी मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें