Latest News

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

किसानो की समस्याओं का निदान हर हाल मे कराया जायेगा,(उदय पिण्डारी)#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/02/20 छोटे किसानो को प्राथमिकता देकर बैंक से जोडे, ए.आर.।उरई ।जालौन जनपद के कैलिया मे कैलिया कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मे वार्षिक साधारण सभा की विस्तृत बैठक सम्पन्न हुई ! जिसमे मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और जे डी सी बैंक के अध्यक्ष उदय सिंह पिण्डारी, अध्यक्षता की पूर्व अध्यक्ष रामशरण सिंह गुर्जर ने ! संचालन किया वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने , विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहायक आयुक्त एवं निबंधक प्रेमचन्द पटेल, पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष वलराम तिवारी, आई सी डी पी  , डी ,के शुक्ला , शाखा प्रबंधक जे डी सी बैंक मण्डी महाराज सिंह, सब इस्पेक्टर द्वय सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी, नवीन तिवारी  आदि ! 

कृषको को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि उदय सिंह पिण्डारी ने कहा कृषको की हर समस्या को शासन स्तर से निस्तारित कराया जायेगा !  किसानो की समस्या हमारी समस्या है ! जो भी समस्याओं को यहाँ रखा गया !,उनका निदान हर हाल मे होगा ! आप लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाये ! हम आपका पूरा साथ देगे ! किसी भी भ्रष्टाचारी का किसी सूरत मे साथ न दे !, विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद पटेल ने कहा छोटे , मझोले किसानो को प्राथमिकता देकर उन्हे अपने साथ जोडा जायेगा ! उन्होने कैलिया मे भण्डार ग्रह निर्माण कराने का आश्वासन किसानो को दिया ! साथ ही कहा कि खाद से लेकर खरीद तक छोटे और मझोले किसानो को प्राथमिकता दे ! 

पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष बलराम तिवारी ने किसानो की हर समस्या मे उनके साथ रहने का वचन दिया ! उन्होने कहा ये तो आप लोग व्यवहारिक रूप से भी देख लिये होगे कि हम और हमारे साथ रहने वाले लोग कभी किसी जाति , भाई भतीजावाद को महत्व नही देते ! हम महत्व देते है तो अच्छे , सज्जन , सही लोगो का , इसकी कीमत हमे कुछ भी चुकानी पडे और हमने कीमत चुकायी भी है ! मै मंच से बचन देता हूँ  कि सही  कार्य मे जब कोई बाधा डाले , विना बजह आपको कोई सताये तो मेरी मदद की आवश्यकता पडे  याद कर लेना ! मै वहाँ खडा नजर आऊँगा! 

सब इस्पेक्टर द्वय सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी, नवीन तिवारी ने भी कानून के पालन पर प्रकाश डाला ! इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि वी पी सिंह, सचिव अमित यादव ,   ठाकुर दास निरंजन, जितेन्द्र सिंह  गुर्जर, ग्राम प्रधान हरीमोहन निरंजन रामकिशोर दूरवार ,महेन्द्र पाल भगवत शरण श्रीवास्तव  , सतीश दूरवार , अवध किशोर शर्मा , अवधेश कटारे , कल्याण सिंह कौरब पूर्व प्रधान धूराम निरंजन, , सुनील तिवारी , रामकृपाल सिंह गुर्जर,मान सिंह वर्मा , राजपाल सिंह, दिलीप शर्मा ,सोमवीर सिंह गुर्जर, राहुल सिंह गुर्जर, मुकेश रायक्वार,उपाध्याय ब्यौना झीलरा , भगवान दास,राजपाल सिंह  अमर सिंह यादव , संतोष कुमार उदैनियालक्ष्मण किशोर उदैनिया, मुनीम कौरब चटसारी आदि उपस्थित रहे! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision