(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 05,06/02/2020 स्टेट हाईवेज निर्माण को लेकर लगता है भीषण जाम, उरई।5 फरवरी कुठौन्द से शंकरपुर तक निर्माणाधीन स्टेट हाईवे निर्माण को लेकर आए दिन जाम के झाम से लो परेशान होकर अपना आपा पूरे पर मजबूर है बीती रात 10:00 बजे से लगा जाम पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 7:00 बजे के आसपास खुल सका जाम का कारण दोनों तरफ खोदा गया मार्ग एवं 3 फीट तक की धूल की मशक्कत से यात्रा करनी पड़ती है यदि पानी का छिड़काव कारगाई संस्था करती रहती तो शायद रात भर यात्रियों को ना ठहरना पड़ता जानकारी के अनुसार शंकरपुर के पास दो ट्रक बीती रात विपरीत दिशा से आते समय धूल में फंस गए दोनों ट्रकों में ओवरलोड बालू लदी हुई थी तथा ट्रकों पर नंबर भी अंकित नहीं था
फिर क्या था जो वाहन पीछे से आए और निकलने के चक्कर में वह भी फस गए देखते देखते दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गई आधी रात के बाद लंबी दूरी तक जाम लग गया जो जहां था वह कोई पर ठहर गया जिससे मुसाफिरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा जाम का विकराल रूप देख चौकी इंचार्ज शंकरपुर अर्जुन सिंह चौहान ने इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्र को दी थाना व चौकी पुलिस के संयुक्त प्रयासों के बाद सुबह 6:00 बजे के आसपास जाम खुल सका जाम खोलने के बाद यात्रा में फंसे यात्रियों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली ।
गौरतलब हो कि एक कुठौन्द से शंकरपुर तक आए दिन जाम लग जाता है स्टेट हाईवे की कार्रवाई संस्था द्वारा यदि दिन में दो बार पानी का छिड़काव कर दिया जाए तो धूल के गुबार एवं जाम के झाम से निजात मिल सकती है जाम की चक चक की वजह से औरैया की तरफ शिक्षा ग्रहण करने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाई से जूझना पड़ रहा है दिल्ली एवं इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षाएं पीसी माय प्रस्तावित है ऐसे में उनकी परीक्षा की तैयारी भी प्रभावित हो रही है क्षेत्र के जागरूक एवं बुद्धिजीवी लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार है कि यह फोरलेन निर्माण का कार्य तीव्रता से कराया जाए ताकि आने जाने की समस्या का हल हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें