विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 01/02/2020 उरई: माधौगढ़ (जालौन) - चितौरा स्थित पड़री बाबा के स्थान पर उनका धूम धाम से जन्मोत्सव मनाया गया और सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे आयोजक रामप्रकाश शिवहरे संतोष शिवहरे ने बड़े ही हर्ष उल्लास व हवन विधि अनुष्ठान के साथ बाबा के जन्मदिवस के अवसर पर संगीत का भी आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम को अमुख रुप दिया गया मनाना है।
कि जो भी स्थान पर श्रृद्धा से माँगने वाले कभी निराश नही जाते उनकी प्रसिद्धि वास्तविक रुप से वांछनीय है
जिसमे उपस्थित संगीतकार जयसिंह धाकरें के साथ कल्लू महाराज विजदुआ अन्य क्षेत्रीय कलाकार व पंडित सुबोध मिश्रा एवं कार्यक्रम के भक्तों मे संतोष शिवहरे , राहुल शिवहरे ,सोनू चतुर्वेदी, राजेश शिवहरें , मनोज शिवहरें प्रधान कौशलेंद्र सिंह राजावत दीपक राजावत मुन्ना शिवहरे अनिल शिवहरे सोनू सिंह सजय सिंह रवि सिंह ओमकार दीक्षित मजेशं अकित शिवहरे बाबू शिवहरे अरूण सक्सेना के टी तोमर चितौरा छोटू तोमर मुन्ना चनसौलिया रमेश मिश्रा महाराज सिह राजा तिवारी सौरभ मिश्रा संतु सिंह अमन दुवे विशाल शिवहरे अलोक वीर सिंह राकेश विश्वकर्मा उपेंद्र विश्वकर्मा अनिल कुशवाहा मोहित गुप्ता मोहन शिवहरे रिक्य सुदन सिंह आदित्य शिवहरे अनुराग शिवहरे मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें