(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) उरई। जिला जेल में दस दिवसीय शीतकालीन ओलम्पियाड की समाप्ति पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ने विजेता खिलाड़ी बन्दियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमूमन जेल को लेकर जो भ्रांतियां थीं वह समाप्त हो गई ,यहां आकर ऐसा लगता है कि जेल यातनाघर न होकर सुधार गृह है।
लगातार तीन साल से शीतकालीन ओलम्पियाड मे जेल में निरुद्ध बन्दी खेल की भावना से खेल खेलते हैं। इस ओलम्पियाड मे बालीबाल, कबड्डी, रस्साकशी सहित दस प्रकार खेलों का आयोजन होता है।आज खेलों की समाप्ति पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर शुक्ल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने एक जानकारी मे बताया कि ओलम्पियाड खेलों की समाप्ति के जिला जेल में श्रीमद्भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। और यह अनूठी बात है कि गत तीन साल से ओलम्पियाड और श्री मद्भागवत सप्ताह का कार्यक्रम लगातार जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें