Latest News

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

राजनीति विज्ञान परिषद का वार्षिक समारोह#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/02/2020 उरई । राजनीति विज्ञान परिषद के द्वारा दयानंद वैदिक कॉलेज के पुस्तकालय  सभागार में वार्षिक समारोह का आयोजन  किया गया जिसमें तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता,  परिषद  द्वारा कराये  गये कार्यक्रमों  की वार्षिक रिपोर्ट,  सर्वे  रिपोर्ट, आदि  कार्यक्रमों को शामिल किया गया। सविंधान ज्ञान प्रतियोगिता मे पहले स्थान पर रहे राहुल याज्ञिक दूसरा स्थान  दीपक राजपूत तीसरे पर मोहित दीक्षित रहे वही निबंध प्रतियोगिता मे पहले पर रहे अनुरुद्ध प्रताप, दूसरे पर राहुल याज्ञिक तथा तीसरा स्थान निशि ने प्राप्त किया, पर्यावरण और मानवाधिकार प्रतियोगिता मे पहले पर रहे राहुल साहू दूसरे पर रहे राहुल याज्ञिक तथा तीसरा स्थान शिखा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया,

 इसके बाद चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता मे पहले पर रही  अनुप्रिया त्रिपाठी, दूसरे पर रही हुजैफा आलम तथा तीसरा स्थान आकाश राठौर ने प्राप्त किया.  कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री घनश्याम शर्मा जी ने की उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा हम बदलेंगे तो सब  बदलेगा।  महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर राजन भाटिया ने राजनीति विज्ञान परिषद के कार्यक्रमों को सर्वाधिक ओजपूर्ण  बताते हुए कार्यकारिणी के सदस्यों की सराहना की।  पूर्व प्राचार्य  डॉ. आदित्य कुमार ने प्रतियोगिता को युवाओं में अभिव्यक्ति की क्षमता के विकास के लिए महत्वपूर्ण  बताया और शैक्षिक क्रियाकलापों के साथ साथ ऐसे शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों को भी शिक्षण क्रिया में अपनाए जाने को सराहनीय कदम बताया 

डॉ अलका रानी पुरवार ने कला को मानव जीवन के विकास की वास्तविक अभिव्यक्ति बताया। साथ  ही उन्होंने  कहा कि  राजनीति  विज्ञान परिषद  द्वारा  कराई  गयी यौन  अपराध  पर  चित्रकला  एवं पेंटिंग  प्रतियोगिता  कालेज  में पहली  बार  हुई जो  बहुत ही सराहनीय है। राजनीति विज्ञान विभाग  के विभागध्यक्ष  श्री नमो नारायण ने परिषद के कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों  की सराहना की। परिषद संयोजिका नगमा खानम ने महाविद्यालय में अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमित कुमार,  राज,  अनुरुद्ध प्रताप सिंह, सोनिका सैनी, सत्येंद्र गुप्ता,   अपर्णा तिवारी, अंकित कुमार मोहित यादव प्रिंसी सैनी शरद यादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision