Latest News

मंगलवार, 31 मार्च 2020

कोरोना वायरस से फ़ैली महामारी से निपटने के लिए ₹100000 अनुदान

विष्णु चंसौलिया।



सीबीएससी बोर्ड के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य, भारत विकास परिषद के सदस्य द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल को सौपी एक लाख की चैक 


उरई (जालौन)  कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने के लिए  सीबीएसई बोर्ड के प्रबंधक एवं सदाचार भारत विकास परिषद के सदस्य भी आगे आये  हैं। उरई के सीबीएसई बोर्ड स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य इंजीनियर अजय इटौरिया प्रबंधक बीकेडी एलड्रिच पब्लिक स्कूल  प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद ,डॉक्टर सीपी गुप्ता चेयरमैन एसo आरoपब्लिक स्कूल उरई अध्यक्ष भारत विकास परिषद, एवं रमाकांत द्विवेदी चेयरमैन एस0आरo  प्रान्तीय सचिव भारत विकास परिषद, रजनीश सिंह प्रधानाचार्य मोर्निग स्टार चिल्द्रेन सीनियर एकेड्मी, भारत विकास परिषद एव अभय प्रताप सिंह , शैलेन्द्र गुप्ता एवं दीपक गुप्ता प्रबंधक विनायक एकेडमी सदस्य भारत विकास परिषद तथा सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर भी मौजूद रहे, उनके द्वारा पच्चीस- पच्चीस हजार रुपये की 4 चैके ,कुल टोटल एक लाख रुपये जिलाधिकारी आपदा निधि मे दान कर लोगों को प्रेरणा दी है। उनके द्वारा जिलाधिकारी के द्वारा बनाए गए कोष में दान करे, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल के आफ़िस मे एक लाख की चैक सौपी  । साथ ही उनके इस कार्य की सराहना भी की। दो  दिन पहले जिला विद्यालय निरीक्षक के कर्मचारियों   द्वारा  इक्कीस हजार रुपये की चैक एवं नन्हा कलाम की टीम द्वारा इकतीस हजार की चेक जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए कोष में जमा किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision