नगर के सभी 13 वार्डो में शुरू की गई सुविधा, घर बैठे लोग मंगा सकते हैं दैनिक उपभोग की बस्तुएँ
पाली, हरदोई । लॉकडाउन के दौरान पाली नगर के लोगों को दैनिक उपभोग की वस्तुएं दवाइयां, खाद्य सामग्री, फल एवं सब्जी आदि उनके घर तक पहुंचाने हेतु नगर पंचायत पाली द्वारा घर-घर सुविधा कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। जिसके अंतर्गत नगर के सभी 13 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में किराना स्टोर, फल एवं सब्जी की दुकानों एवं मेडिकल स्टोर और ई रिक्शा का चिन्हांकन कराकर उनके नाम और मोबाइल नंबर पंपलेट छपवाकर प्रसारित कर आ जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके कि उनके वार्ड में दैनिक उपभोग की सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी किसकी है। ताकि लोग घर बैठे ही फोन द्वारा सामग्री प्राप्त कर सके।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि घर-घर सुविधा कार्यक्रम के तहत पाली नगर के सभी 13 वार्डों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अलग-अलग विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है। मोहल्ला सरायसैफ में किराना स्टोर के लिए चंद्रा ट्रेडर्स ( 9838273578 ) विमलेश किराना स्टोर ( 8400965127 ) राजेश सक्सेना किराना स्टोर ( 9651362566 )सब्जी के लिए देवेश ( 9839990655 ) सर्वेश कुमार ( 9838812590 ) फल के लिए विमलेश ( 6307149796 ) दूध के लिए शिवम गुप्ता ( 9452366828 ) दवाई के लिए अशोक मेडिकल स्टोर ( 8808696005 ) ई रिक्शा के लिए लालू ( 8299306685 ) के अलावा बाजार मोहल्ले में किराना के लिए ओमप्रकाश किराना स्टोर ( 8960825035 ) कौशल किशोर किराना स्टोर ( 7985807760 ) रमाकांत गुप्ता किराना स्टोर ( 8808585907 ) सब्जी के लिए चंद्रकिशोर ( 8787015552 ) फल के लिए ज्ञानेंद्र बाबू ( 7379087969 ) दूध के लिए लल्ला यादव ( 9956717533 ) अमित कटियार ( 9721106077 ) दबाओं के लिए श्री राम गुप्ता मेडिकल ( 9450384237 ) ई रिक्शा के लिए शादिर ( 8874250143 ) सम्पर्क कर घर बैठे सामग्री मंगा सकते हैं। अगर इन नम्बरों पर सुबिधा उपलब्ध न हो पाए तो घर घर सुबिधा कंट्रोल रूम नम्बर 05852-233704 एवं कंट्रोल रूम नोडल ( 9454416606, 9454416607, 94544166111 ) पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें