माधौगढ़ ।जालौन। शनिवार रात हुई बारिश व ओलाृष्टि से फसलों को भारी नुक़सान पहुंचा है विगत कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे किसानों के ऊपर एक आपदा बनकर गिरी बरसात ने मानो किसानों का सबकुछ छीन लिया हो किसानों की स्थिति पहले से ही कमजोर थी जैसे तैसे कर्जा लेकर बोई गई फसलों को अन्ना जानवरों से रात दिन जागकर बचा पाया था कि बेमौसम हुई बरसात के साथ गिरे ओलों ने जहां किसानों के परिवार को जीवन निर्वहन करने का संकट खड़ा कर दिया तो बही ऐसी स्थिति जहां पर ओलावृष्टि तेज आंधी से किसानों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली चितौरा कुरसेडा गोहन बिरिया धमना अशहना रूपापुर सहित स्थिति बनी हुई है में सरकार के मंशानुरूप किसानों आय कैसे दो गुनी हो पायेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें