ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा एक एक मण्डलीय व्यापारी सम्मेलन व व्यापारी सेवा सम्मान एवं कानपुर नगर के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज यू.पी. स्टॉक एक्सचेंज हॉल, सिविल लाइंस में किया गया, जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता, जी ने ऑनलाइन ई-शॉपिंग के जरिए नष्ट होते थोक व फुटकर व्यापार एवं व्यापारी की स्थिति पर चर्चा एवं इस प्रकार के ई कॉमर्स व्यापार के विरोध में कानपुर नगर की मण्डलीय पदाधिकारी जनों को शपथ दिलाई,, जिसमें नगर अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता जी, महामंत्री नितिन गुप्ता जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि ओमर जी,अलोक कुमार गुप्ता जी, मनीन्द्र गुप्ता जी, मीडिया प्रभारी आशीष ओमर जी, वैभव गुप्ता जी ने शपथ ली,एवं अधिकाधिक संख्या में कानपुर महानगर के व्यापारी जन सम्मिलित हुए।
सिनेमा एडवरटाइजिंग ग्रुप,
सेवार्थ -आशीष ओमर, सागर अवस्थी,।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें