कोरोना वायरस को लेकर पूरे यूपी में बढ़ती जा रही हैं सावधानिया पूरे प्रदेश आज से 21दिनो के लिए लाक डाउन किया गया है तथा सभी सीमाओं को भी सील किया गया
जिससे चलते राशन तथा सब्जियों की दुकानों में उमड़ी भीड़ दुकानदारों ने गृहको से लिए मनचाहे पैसे
तथा बस रेलवे जैसी अन्य वाहनों पर भी लगाई गई है लगाम मोटरसाइकिल पर एक तथा चार पहिया वाहन पर 2 लोगों से ज्यादा बैठने पर उनका चलान पुलिस द्वारा किया जा रहा है हर जगह लाँकडाउन का असर रहा जैसे कैंट एरिया शुक्लागंज का नया पुल माल रोड चौराहा मूलगंज चौराहा अनवरगंज गंज चौराहा बांसमंडी चौराहा मे बड़ी चुस्ती के साथ पुलिस प्रशासन ने अपना करतब का पालन करते हुए एरिया को पूरी तरीके से लाँकडाउन का परिचय देते हुए कानपुर नगर के सभी प्रमुख चौराहे तथा गली कूचे में पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर निगरानी साफ दिखाई दे रही है तथा उन्होंने रोड पर चलने फिरने वाली जनता को समझाया घर से फालतू बाहर ना निकले जब तक कोई जरूरी कार्य ना हो वही कुछ नौजवान युवकों ने सड़क पर अपनी अपनी मोटरसाइकिल से फर्राटा भरते नजर आए जिनको कड़ी शक्ति से पुलिस बल द्वारा रोककर सख्त हिदायत दी गई तथा कई लोगों के वाहनो के चालान के साथ वाहन भी सीज किए गए तथा युवक को फालतू घर से निकलने की हिदायत भी दिया तथा मुंह पर मास्क या फिर रुमाल बांधने को कहा और सभी को मास्क के साथ हेलमेट भी लगाकर वाहन चलाने को कहा जिसका कार्य👇👇👇👇
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का आदेश भी दिया वही आने-जाने वालों पर भी रोक लगाई गई तथा कानून का उल्लंघन करने वालों को मुर्गा भी बनाया गया और और उनको परचा पकड़ा के समाज के दुश्मन की हिदायत दी गई और देकर कर छोड़ दिया गया और हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने हाथ जोड़ के आवाम से कोरोना से लड़ने के लिए सहयोग मांगा जिस तरीके से महाभारत में पांडव ने कौरवो से विजय हासिल की थी 18 दिन के अंदर उसी तरीके से हमारे देशवासियों को 21 दिन के लिए कोरोना से लड़ने के लिए अपील की है और हमारे देशवासियों का सहयोग रहेगा तो हम 21 दिन में जीत हासिल करेंगे जिस तरीके से पांडवों ने कौरवों के ऊपर हासिल की थी इसी तरीके से हम लोग जीत हासिल करेंगे यह संकट की घड़ी में 135000 करोड़ देशवासियों का सहयोग चाहिए तभी हम कोरोना को हरा सकता हूं जिस तरीके से पांडवों के साथ महारथी कृष्ण भगवान थे उसी तरीके से हमारे साथ 135000 करोड़ महारथी देशवासी का साथ हैं 21 दिनों में कोरोना से जीत हासिल करेंगे आप लोगों का शांतिपूर्वक सहयोग चाहिए
👇👇👇👇👇👇👇पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें