पब्लिक स्टेमेन्ट न्यूज़ से अमित कौशल एवं आकाश सविता की रिपोर्ट
श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा द्वारा 7 वें दिवस भी किया गया निराश्रित असहायों को भोजन वितरण
श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा संचालित श्याम रसोई से आज 30 मार्च 2020 लॉकडाउन के सातवें दिन भी निराश्रित व जरूरतमन्द व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से लगभग 630 लंच पैकेट बना कर सी पी सी कॉलोनी,एक्सप्रेस रोड,कलक्टर गंज, हरबंश मोहाल क्षेत्र में वितरित किये गए,लंच पैकेट ले जाने वाली सभी गाडियों को सेनिट्राइज किया गया , मंडल के महामंत्री मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि 26 मार्च से जरूरतमंद गरीब लोग के लिए प्रतिदिन 600-700 लंच पैकेट तैयार किए जा रहे हैं,उसके साथ ही मंडल द्वारा बेजुबान असहाय पशुओं के लिए भी गुड़,हरा चारा एवं ब्रेड आदि की व्यवस्था भी श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा की जा रही।
इस पुनीत कार्य मे मंडल सदस्यो के साथ अन्य धर्म तथा कर्म योगी व्यक्ति भी सहयोग कर रहे हैं,श्री श्याम जी सखा मंडल के सदस्यों ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि देश हित घोषित लॉकडाउन का सम्मान करें व घर पर रहकर सुरक्षित रहे व कोरोना संक्रमण से दूर रहें।
सेवा दारों में प्रशांत अग्रवाल,निखिल रुहिया,अंकित,राजेश,विकास,रामजी,तरुण,मयंक,लोकेश अग्रवाल,अमित कौशल तथा अन्य सदस्य सहयोगी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें