Latest News

गुरुवार, 5 मार्च 2020

विद्युतीकरण होने के 8 वर्ष पूर्व के बिल सहित नोटिस जारी ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार

विष्णु चंसौलिया।

विद्युत विभाग का अदभुत कारनामा

विद्युतीकरण होने के 8 वर्ष पूर्व के बिल सहित नोटिस जारी

ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार



 उरई। विद्युत विभाग का एक अजीबोगरीब प्रकरण सामने आने से अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भाजपा सरकार की फजीहत कराने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।
रामपुरा क्षेत्र के ग्राम कस्बा में वर्ष 2007 में विद्युत पोल लगाए गए लेकिन 8 वर्षों तक इन पोलो पर विभाग द्वारा न तो विद्युत लाइन डाली गई न इस गांव के लिए ट्रांसफार्मर जारी किया गया, इतना अवश्य हुआ कि जब 2007 में विद्युत पोल लगाए जा रहे थे तो विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रेरित करने पर ग्रामीणों ने बल्ब की जगमग रोशनी की उम्मीद पालकर कनेक्शन लेने का आवेदन अवश्य कर दिया। वर्ष 2015 में अनेक प्रयास के बाद नंगे खड़े विद्युत पोलों पर तार डाले गए एवं गांव को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया तथा ग्रामीणों को कनेक्शन दिए गए लेकिन ग्रामीणों को आश्चर्य तो तब हुआ जब 42 ग्रामीणों के नाम वर्ष 2007 से विद्युत कनेक्शन दिखाकर उनके विरुद्ध लाल पन्ने वाला नोटिस जारी कर बिल में प्रदर्शित धनराशि जमा करने का आदेश जारी कर दिया ।
उक्त आशय की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन को दी तो उन्होंने वास्तविकता जानने के लिए ग्राम कस्बा का दौरा किया वहां मौजूद ग्रामीणों ने घबराते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया तो विधायकों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी ग्रामीण का विद्युत विभाग द्वारा उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह, ज्योतिष सिंह जिला मंत्री, प्रमोद कठेरिया मंडल अध्यक्ष,विजय द्विवेदी महामंत्री, दिनेश कुमार ब्लॉक प्रमुख, हनी ठाकुर ,महेश तिवारी रजपुरा, संतोष प्रजापत मंडल उपाध्यक्ष सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं थानाध्यक्ष रामपुरा इंसपेक्टर आरके सिंह मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision