Latest News

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं,वचाव के लिए ऐतिहात वरतें। जिलाधिकारी

 विष्णु चंसौलिया।


  उरई। जिलाधिकारी जालौन ने जिले की जनता को संदेश देते हुए कहा है कि कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है अपितु इस पर जीत के लिए ऐतिहात वरतें।
  जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर ने जिले की जनता को संदेश देते हुए कहा है कि कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है अपितु इस पर जीत हासिल करने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। और दूसरे ब्यक्ति से दूरी बनाए रखें। इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर 22 मार्च रविवार को घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा भीड़ में जाने से बचें। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक इस बीमारी का कोई मरीज नहीं है और आशा है कि भविष्य में भी हमारे यहां कोई ब्यक्ति इससे संक्रमित नहीं होगा। जिले की जनता से पुनः एक बार निवेदन है कि कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है, केवल साफ-सफाई बनाएं रखें और एक दूसरे से दूरी बना कर रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision