विष्णु चंसौलिया।
कालपी(जालौन) उपजिलाधिकारी कौशल कुमार तथा सीओ राहुल पांडेय ने अफसरों के साथ नगर के सभी धर्मस्थलों पर पहुंचे और लोंगो को जागरूक किया। एसडीएम ने धर्मगुरुओ से अपील की है कि संक्रामक बीमारी कोरोना के चलते कुछ दिनों के लिए धर्मस्थलों पर भीड़ न लगने दें । अफसरों ने कोरोना से सम्बंधित पोस्टर भी बांटे व दवा का छिड़काव भी कराया।
एसडीएम कौशल कुमार अफसरों की टीम के साथ नगर के बड़ा स्थान मन्दिर , वनखण्डी देवी मंदिर, खनकाह शरीफ व जुलैटि की जामा मस्जिद पहुंचे यहां मौजूद सभी लोंगो को कोरोना से जागरूक किया गया इसके बाद अफसरों की टीम ने सभी धर्मस्थलों पर अलग अलग धर्मगुरुओ से मुलाकात कर अपील की है कि धर्मस्थलों पर किसी भी हाल में भीड़ न लगने दें। धर्मगुरुओ ने प्रशासन को आश्वश्त किया कि वह कोरोना से जंग में पूरी तरह से प्रशासन के साथ हैं। इसके बाद कोरोना से सम्बंधित पोस्टर बांटे गए व दवा का छिड़काव कराया गया। इस दौरान सीओ राहुल पांडेय, ईओ सुशील कुमार दोहरे सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें