Latest News

सोमवार, 23 मार्च 2020

मारपीट करने वालों पर कार्रवाई ना होने कारण एसपी से शिकायत की

विष्णु चंसौलिया।


उरई जालौन। मामूली विवाद को लेकर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई ना होने कारण प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत पत्र में उन्होंने बताया कि मामला कालपी ग्राम मुस्मरिया का है जहां बबलू पुत्र हरिलाल अपना ट्रैक्टर लेकर स्वाखर खेरे और बंबी बीच जा रहे थे। इसी बीच ग्राम मुसमरिया के ही सोमिल पुत्र रामजी सिंह अपनी मोटरसाइकिल से हॉर्न दिया। हमने ट्रैक्टर साइड में कर लिया इसी बीच कहासुनी हो गई वा हमें जातिसूचक गाली देने लगे और हमारे साथी संतोष पुत्र राम जीवन गुप्ता बीच बचाव में आए तो उन्हें थप्पड़ मार कर हम दोनों लोग के साथ मारपीट कर दी। हमने चूर्खि थाना में शिकायत की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision