विष्णु चंसौलिया।
उरई। कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित किए जाने एवं बचाव के लिए उरई कलेक्ट्रेट सभागार में परिवहन विभाग के आवश्यक बैठक अपर जिलाधिकारी पी०के० सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बस ऑपरेटर से कहा गया कि बसों को बंद रखें। बसों में सैनिटाइज कराएं। आप सभी आपात व्यवस्था में सहयोग करें। आपात स्थिति में यात्रियों को यदि कहीं भेजा जाना है.
तो उनका नाम पता मोबाइल नंबर अवश्य ले ले। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एवं प्रवर्तन के साथ बस ऑपरेटर उपस्थित रहे। उधर बस ऑपरेटरों ने अपने कार्यालय पर आपात बैठक कर 31 मार्च तक समस्त मार्गों की बसों का संचालन पूर्णता बंद करने का निर्णय लिया। बसों में आवश्यक रूप से दवा छिड़कने का कार्य किया जाएगा यदि आपात स्थिति में बस को बाहर भेजा जाना है। तो उन यात्रियों के मोबाइल नंबर पता आदि सभी उनसे ले लिए जाएंगे। सभी बस ऑपरेटर आपात स्थिति पर तैयार रहेंगे तथा जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करेंगे बैठक में प्रीतम सिंह यादव, शालिग्राम पांडे, मनोज कुमार, लल्ला गुर्जर, अरविंद कुमार दुबे, धर्मेंद्र सिंह चौहान, संतोष कुमार सिंह, सोनू बगरा, रज्जू महाराज औरैया, अमित दुबे, शैलेंद्र कुमार, केके ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें