*सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया हेल्थ ए.टी.एम.का फीता काटकर शुरुवात*
*सौ रुपए में अठारह प्रकार की जाँच व पचास रुपए में सोलह प्रकार की होगी जाँच,पाँच मिनट में आपके हाथ मे आ जायेगी जाँच रिपोर्ट*
कानपुर। शहर में अब लोगो को बेसिक मेडिकल जांचों से पैथोलॉजी की मंहगाई से रूबरू नही होना पड़ेगा।इस नयी थीम की शुरुवात योलो हेल्थ नामक संस्था ने की है।संस्था ने इसी क्रम में शहर का पहला हेल्थ ए.टी.एम.मेजर सलमान खान झकरकटी बस स्टेशन में लगाकर की है।जिसका उद्धघाटन सांसद सत्य देव पचौरी ने किया संस्था की वॉइस प्रेसिडेंट आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक संस्था ने लखनऊ व गाजियाबाद में हेल्थ ए.टी.एम.लगाया है लोगो में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयी है और लोग इस सस्ते व एथेंटिक जाँच का फायदा उठा रहे हैं।सबसे खास बात यह है कि मात्र सौ रुपये में अठारह प्रकार की जाँच की जा रही है व पचास रुपए में सोलह प्रकार की जांचे होंगी।जिसमे शूगर की जांच भी शामिल है।जब कि किसी भी पैथोलॉजी में मात्र शूगर की जांच के लिये कम से कम सौ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इससे भी ज्यादा अच्छी बात यह है कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद उसी रिपोर्ट में एडवाइजरी भी जारी होती हैं जिससे आपको यह मालूम पड़ेगा कि हमे फिट रहने के लिए क्या उपयोग करना है?क्या उपयोग नही करना है?इस दौरान ए.आर.एम.राजेश सिंह,संतोष कुमार,डी.के.सचेहर,अर्चना श्रीवास्तव,विश्वास शिवसम्ब नागनाथ, सौरभ भट्ट,अजय मिश्रा,बाल गोविन्द, योगेश चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें