Latest News

बुधवार, 25 मार्च 2020

आपदा निधि में सदर विधायक ने सहयोग कर निभाया फर्ज

विष्णु चंसौलिया


उरई ।प्राकृतिक आपदाओं हेतु जिलाधिकारी जालौन द्वारा जिला अधिकारी 'जालौन आपदा निधि' का गठन किया गया है, जनपद के समस्त शासकीय कार्मिको, शिक्षकों, शिक्षणोत्तर कर्मचारियों, व्यापारी बंधुओं, जन प्रतिनिधियों एवं जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील है कि वे इस निधि/खाते में स्वेच्छा से धनराशि प्रदान कर सकते हैं एवं कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन सहायता स्वरूप जमा कर दिया है इसी क्रम में माननीय सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा एक लाख पच्चीस हजार रुपए का चेक सहायता स्वरूप अपने स्वयं के खाते से तथा पांच लाख रुपए विधायक निधि से जिलाधिकारी जालौन को दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision