विष्णु चंसौलिया।,
उरई ।कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए झांसी एवं जालौन की सीमा की गई सील।
जनपद झांसी के गुरसराय से जनपद जालौन के कस्बा कोटरा की ओर आने वालों का लगा था ताता।।
कोरोना वायरस को देखते हुए बेतवा नदी जनपद झांसी की ओर से सीमा की गई सील।
अपने अपने घर पहुंचने के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल।।
कोरोना वायरस को लोग ले रहे मजाक में नहीं कर रहे बताए गए नियमों का पालन।
बार-बार लोगों से सरकार एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर की जा रही अपील करें बचाओ रहे अपने-अपने घरों के अंदर।।
लेकिन लोग मानने को नहीं है तैयार।
खुद बचें और कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लोगों को बचाएं बराबर शासन-प्रशासन कर रहा लोगों से अपील।।
बेतवा नदी के एक तट पर गुरसराय पुलिस और दूसरे तट पर कोटरा पुलिस पूरी तरह दिख रही मुस्तैद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें