Latest News

शनिवार, 28 मार्च 2020

एस एस पी के आदेश का हुआ असर बाजारों में लगाई गई बैरीकेटिंग व कराया गया सोशल डिस्टेंस का पालन

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अमित कौशल

  27 मार्च को पुलिस प्रशासन को दिए गए निर्देशों पर आज 28 मार्च प्रातः काल 6 - 11 बजे तक सब्जियों व किराने की दुकानों पर लगने वाली भीड़ ,असुरक्षित और बेतरतीब चलने वाले वाहन सवारों से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा, आम    ग्राहकों के सब्जी मंडी में  प्रवेश पर  पाबंदी लगाई गई और आने वाले ग्राहकों को ठेलिया / रेहड़ी वालो से खरीदने के लिये सुझाव दिया जिससे कि आप घर पर कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रहे तथा छोटे दुकानदारों को रोजगार मिल सके। सभी दुकानदारों को आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस रखने व कालाबाजारी न करने के निर्देश दिए। मुख्य बाजारों नयागंज,कलेक्टरगंज व शक्करपट्टी के  सभी प्रवेशद्वारों पर वाहनों  पर रोक लगाई।डी एम व एस एस पी ने संबंधित थानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision